जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर पानी की किल्लत से निजात दिलाने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर पानी की किल्लत से निजात दिलाने की मांग

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी):उत्तरी हरिद्वारवासियों को पानी की किल्लत व लो प्रेशर की समस्या से निजात दिलाने हेतु

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): उत्तरी हरिद्वारवासियों को पानी की किल्लत व लो प्रेशर की समस्या से निजात दिलाने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने मदन सैन, अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने की मांग की।अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वार्ड नं. 3 में दुर्गानगर, मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, कैलाश गली, पावन धाम मार्ग के साथ-साथ इन्द्रा बस्ती, खड़खड़ी, उत्तम बस्ती, शिवनगर के क्षेत्रवासी पानी की अनियमित आपूर्ति व लो प्रेशर की समस्या से परेशान हैं। लो प्रेशर के चलते बिना मोटर के दूसरी मंजिल पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो गया है ऐसे में जनहित में अतिशीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू होनी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रातःकाल में उत्तरी हरिद्वार में मात्र तीन घंटे पानी की आपूर्ति होती है। चारधाम यात्रा सिर पर है ऐसे में उत्तरी हरिद्वार में स्थानीय आबादी के साथ-साथ तीर्थयात्रियों का भी दवाब रहता है जिसके लिए पानी की सुचारू आपूर्ति होना अति आवश्यक है।अनिरूद्ध भाटी ने क्षेत्र में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुम्भ 2021 में निर्मित नलकूप को खड़खड़ी सूखी नदी से जोड कर उत्तरी हरिद्वार के समस्त क्षेत्र की जल आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। इस मौके पर उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता मदन सैन व सहायक अभियन्ता राकेश बमराडा ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संदर्भ में शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए पेयजल लाईन को नलकूप से जोड़ने के लिए कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, हंसराज आहूज, प्रमोद पाल, सचिन पाल, संदीप पाल, विमल, विशाल, बाली सिंह, राजा ठाकुर, गोपी सैनी, सुखेन्द्र तोमर, नाथीराम प्रजापति, सोनू पंडित समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।