महाराष्ट्र कैबिनेट में औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर करने की मांग उठी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र कैबिनेट में औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर करने की मांग उठी

पार्टी में बगावत के बाद अपनी सरकार के लिए खतरे का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव

पार्टी में बगावत के बाद अपनी सरकार के लिए खतरे का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की जिसमें औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर करने की मांग की गयी।
बगावत करने वाले और गुवाहाटी में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी मंत्रियों के विभागों को वापस लेने के एक दिन बाद दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुयी जिसमें ठाकरे ने ऑनलाइन शिरकत की। ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर अब अपने निजी आवास मातोश्री में रह रहे हैं।
एक कैबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।
बैठक के बाद पत्रकारों से परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा कि उन्होंने मांग की कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए।
ठाकरे के करीबी सहयोगी परब ने कहा, ‘‘कल की कैबिनेट बैठक में एक प्रस्ताव लाया जाएगा।’’
कांग्रेस नेता एवं मत्स्य पालन मंत्री असलम शेख ने कहा कि कुछ जिलों में बढ़ते कोविड मामलों और उन्हें रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश की कमी पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘कैबिनेट की बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई, जो केवल सूचीबद्ध एजेंडे पर केंद्रित थी।’’
राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने शेख से सहमति जताते हुए कहा कि बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।