उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नियुक्तियों में हुई धांधलियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नियुक्तियों में हुई धांधलियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग

उत्तराखण्ड क्रांति दल के हरिद्वार से केंद्रीय एवं जिला पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): उत्तराखण्ड क्रांति दल के हरिद्वार से केंद्रीय एवं जिला पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के माध्यम से उत्तराखण्ड के राज्यपाल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा नियुक्तियों में हुई धांधलियों की जांच केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन भेजा है।
उत्तराखंड स्तर पर सरकारी नौकरियों हेतु चयन व नियुक्ति के लिये भ्रष्टाचार चरम पर है। हाल ही में उत्तराखंड राज्य सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्तियों में धांधलीयों का प्रकरण उजागर हुआ है जिसकी जांच एस.आई.टी (विशेष जांच दल) द्वारा करी जारही है जिससे कर्मचारियों व कुछ विशेष राजनितिक दलो की संलिप्तता का होना उभर कर आई है, जिससे उत्तराखंड राज्य के शासन व प्रशासन को शर्मसार होना पड़ रहा है तथा उत्तराखंड राज्य
की छवि धूमिल और दागदार हो गयी है। वर्तमान में जो राज्य की सरकारी एजेंसी एस.आई.टी(विशेष जांच दल) जांच कर रही है उस पर उत्तराखंड की जनता को विश्वास नहीं रहा है, क्योंकि अनेक बिचौलिये के बच जाने की आशंका है।उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी) द्वारा नियुक्तियों में धांधलियों के प्रकरण की जांच एस.आई.टी (विशेष जांच दल) को केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) से स्वाधिकार का प्रयोग करके जांच कराने की मांग की, जिससे उत्तराखण्ड राज्य सेवा चयन व नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों को सजा मिल
सके। ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, जिला प्रभारी चौधरी बृजवीर सिंह, जिला पदाधिकारियों में बल सिंह सैनी, प्रदीप उपाध्याय, रजत शर्मा, जसवन्त सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, एड्वोकेट आशुतोष सोती, अ‍मित वर्मा और बी.आर.गैरोला मौजूद रहे। सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारी। (छायाः पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।