उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में खेत में घास काटने गई एक महिला की करंट लगने से मृत्यु हो गई। नागल थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द, कुमार राय ने के अनुसार ताजपुर गाँव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला सनेलता बुधवार को खेत में घास काटने गई थी। महिला घास में टूटे पड़ बिजली के तार की चपेट में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।