भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने से पहले तीन जनजातीय महिलाओं को ‘‘दंडवत परिक्रमा’’ करने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने को लेकर उठे विवाद के बाद टीएमसी ने रविवार को प्रदिप्ता चक्रवर्ती को पार्टी की दक्षिण दिनाजपुर जिला इकाई में महिला शाखा के अध्यक्ष पद से हटा दिया।
यह कथित घटना चक्रवर्ती की मौजूदगी में हुई थी। पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदिप्ता चक्रवर्ती के स्थान पर जनजातीय नेता स्नेहलता हेम्ब्रोम को दक्षिण दिनाजपुर जिले में पार्टी की महिला शाखा का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी जनजातीय समुदाय और महिलाओं के सम्मान के लिए खड़ी है तथा ऐसे हर कदम का कड़ा विरोध करती है जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है।
हाल में एक वीडियो में तीन जनजातीय महिलाएं भाजपा से टीएमसी में शामिल होने से पहले कथित तौर पर ‘दंडवत परिक्रमा’ करते हुए दिखी थीं। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा किया था।