कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक तरफा जीत मिली है इस बीच चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है। उन्होंने हार मानने के बाद कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे। रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव में कमबैक करेगी। पार्टी को संगठित करेंगे। फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। इस बीच कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करते हुए कह रहे है की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से फायदा हुआ है। बीजेपी ने बजरंगबली के नाम पर वोट लिए लेकिन जीत हासिल नहीं हुई।
हावेरी जिले से जीते बोम्मई
हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले की अपनी सीट से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान और जेडीएस के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं। 2018 में शिग्गांव सीट बीजेपी की तरफ से जीती गई 104 सीटों में से एक थी। इसे बोम्मई ने जीता था।
वहीं खबर ये भी आ रही है कि बोम्मई पार्टी से इस्तिफा दे सकते है।
कांग्रेस मना रही जश्न
दूसरी तरफ कांग्रेस जीतने के बाद जश्न की तैयारी कर रही है। कांग्रेस बहुमत के पार पहुंच चुकी है इसलिए कांग्रेस जश्नन मना रही है। चुनाव के नतीजे बता रहे है कि कांग्रेस 130 का आंकड़ा पार कर चुकी है । इसलिए सीएम बनाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। सत्ता में पीछे रहने वाली कांग्रेस को कर्नाटक से नई ताकत मिल रही है क्योंकी नतीजे कह रहे है की कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है । इसलिए कांग्रेस तो अब सोच रही है कि वो सीएम किसे बनाएगी। इसको लेकर भी हाईकमान की बैठक हो सकती है
एचडी देवेगौड़ा नए सीएम की रणनीति में जुटे
सीएम बनाने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर भी मजबूती से डटी हुई है। रुझानों के नंबर को देखने के बाद देवगौड़ा खुद एक्टिव हो गए हैं।आपको बता दें देवेगौड़ा राज्य में एक बार फिर से जेडीएस की सरकार बनाने की रणनीति बना रहे है।