मुंबई पुलिस की बड़ी सफलता, गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई पुलिस की बड़ी सफलता, गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार

गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर संयुक्त सीपी क्राइम संतोष रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी हमारी हिरासत में थी।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में शामिल एजाज लकड़ावाला को बिहार की राजधानी पटना से पकड़ा गया है। काफी सालों से फरार चल रहा गैंगस्ट एजाज को क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर पटना से मुंबई ले आई है। 
गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर संयुक्त सीपी क्राइम संतोष रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी हमारी हिरासत में थी। उसने हमें बहुत सी जानकारी दी। हमारे सूत्रों ने हमें उनके पटना आने के बारे में भी बताया, उन्हें जट्टनपुर पुलिस स्टेशन सीमा में गिरफ्तार किया गया। 
1578555827 santosh
एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी। एजाज लकड़ावाला पर करीब 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ‘मकोका’ का मामला भी शामिल है। उसके खिलाफ पुलिस को 80 के करीब शिकायतें मिली हैं। वह दाऊद इब्राहिम के साथ काम कर चुका है। 
1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद छोटा राजन के साथ मिलकर ‘डी कंपनी’ से अलग हुआ। जिसके बाद लकड़ावाला ने छोटा राजन का साथ भी छोड़ दिया और अपना अलग गिरोह बना लिया। वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई, लेकिन वह बच निकला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।