केरल में खौंफनाक मामला! सनकी आशिक ने महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल में खौंफनाक मामला! सनकी आशिक ने महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, जानें पूरा मामला

केरल की राजधानी की व्यस्त सड़क पर 46 साल के सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला दोस्त की हत्या

केरल में गुरूवार को एक मामला सामने आया । जिसमें एक सनकी आशिक ने अपनी की महिला दोस्त को कथित तौर से हत्या कर डाली। आपकों बता दें कि महिला की उम्र पचास साल थी और आरोपी लड़के और इन दोनों के बीच तकरीबन बारह साल से दोस्ती थी। 
महिला को चाकू मारकर की सांसे बंद, आरोपी फरार
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  यह घटना तिरुवनंतपुरम के पेरूरकडा में मुख्य सड़क पर उस समय हुई जब महिला सिंधु टहल रही थी और राजेश ने उस पर चाकू से तीन बार वार किया। सिंधु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Kerala in mallapuram a mad lover brutally killed a girl by stabbing her  rejected the proposal of love | केरल: मल्लपुरम में सिरफिरे आशिक ने चाकू मार  कर बेरहमी से ली लड़की की जान, ठुकरा दिया था प्यार का प्रपोजल | TV9  Bharatvarsh
जानकारी के मुताबिक राजेश को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, उसने अपराध कबूल कर लिया और कहा कि दोनों पिछले 12 सालों से रिश्ते में थे लेकिन बाद में वह उससे दूर हो गई थी। आरोपी राजधानी के उपनगरीय इलाके में जूस की दुकान चलाता है। पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।