भाकपा ने मेधा पाटकर को बचाने के लिए PM मोदी को लिखा पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाकपा ने मेधा पाटकर को बचाने के लिए PM मोदी को लिखा पत्र

भाकपा ने गत आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठी नर्मदा बचाओ समिति की नेता मेधा पाटकर की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने गत आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठी नर्मदा बचाओ समिति की नेता मेधा पाटकर  की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। पार्टी के सचिव एवं राज्यसभा सांसद बिनय विस्वम ने रविवार को पीएम मोदी को पत्र लिख कर यह मांग की है। 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि गुजरात सरकार द्वारा सरदार सरोवर बाँध की शटर बंद कर जल के सतह को 138.68 मीटर ऊंचा करने का फैसला किया है जिससे 192 गांवों के 3200 परिवारों के लिए जान माल का खतरा उत्पन्न हो जायेगा। मेधा पाटकर गत आठ दिन से इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी हैं और उनकी हालत दिन प्रतिदिन बहुत बिगड़ रही है। 
उन्होंने पत्र में कहा कि विकास लोगों की बेहतरी के लिए होता है न कि उन्हें तबाह करने के लिए। मेधा पाटकर का जीवन उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो पर्यावरण की रक्षा में यकीन रखते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री से हम अनुरोध करते हैं कि वे स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए गुजरात सरकार को निर्देश दें कि वे अपने इस खतरनाक फैसले को बदले। 
इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेधा पाटकर को बातचीत करने के लिए भोपाल बुलाया था लेकिन उन्होंने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।