भाजपा के वरिष्ठ नेता सी पी ठाकुर ने रविवार को कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लडकियों के साथ यौन शोषण के मामले की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए सामाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को त्यागपत्र दे देना चाहिए। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान सीपी ठाकुर ने कहा कि इस बारे में समाज कल्याण विभाग को पहले से जरूर जानकारी होगी।
विभाग को इस मामले में पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन वह नहीं की जा सकी। यह विभाग की चूक है। यह पूछे जाने पर कि इस मामले की जिम्मेवारी लेते हुए क्या नैतिकता के आधार समाज कल्याण मंत्री के इस्तीफे की लगातार मांग पर उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए, ठाकुर ने कहा, ”मंत्री को नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
उन्होंने इस मामले को दुखद बताते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के लोग भी यहां पहुंच जाये। उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा जदयू के साथ सत्ता में शामिल है और मंजू वर्मा जदयू कोटे से मंत्री हैं।
मामले में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ठाकुर के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय एवं इस दल के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार इस सवाल पर अपना रुख स्पष्ट करते रहे हैं। नीरज ने कहा कि अबतक भाजापा की अधिकारिक राय सामने नहीं आयी है इसलिए हम ठाकुर के बयान को उनकी निजी राय समझते हैं।