तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल आरएन रवि के बाद नए राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने ली शपथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल आरएन रवि के बाद नए राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने ली शपथ

तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सी पी राधाकृष्णन ने यहां शनिवार को राजभवन में झारखंड

तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सी पी राधाकृष्णन ने यहां शनिवार को राजभवन में झारखंड के 11वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली है। झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक चीफ जस्टिस  अपरेश कुमार सिंह ने  आयोजन में राधाकृष्णन  को  करीब 11:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, राज्य के सांसद और विधायक उपस्थित थे।
1676715392 jsg
राज्यपाल ने मीडिया से किया संवाद
राधाकृष्णन ने बाद में संवाददाताओं से कहा, मैं झारखंड के राज्यपाल पद की शपथ लेकर बहुत खुश हूं। अंतिम लक्ष्य राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है गरीबी उन्मूलन का एकमात्र उपाय विकास है। कोयंबटूर से दो बार के लोकसभा सदस्य, राधाकृष्णन ने रमैश बैस की जगह ली, जो जुलाई 2021 से झारखंड के राज्यपाल थे।
1676715452 jdfag
शपथ ग्रहण के बाद राज्य के जिले का किया दौरा
सोरेन ने एक ट्वीट में नये राज्यपाल को बधाई देते हुए कहा, झारखंड के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के लिए सीपी राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार पूरा विश्वास है राज्य के सर्वांगीण विकास में आपका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा। शपथ ग्रहण के बाद, राधाकृष्णन ने खूंटी जिले में उलीहाजु गांव का दौरा किया, जो स्वंतत्रा सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म स्थान है। यह राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।