Covid News: मुख्यमंत्री स्टालिन की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में हुए भर्ती, पाए गए थे कोरोना पॉजिटव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Covid News: मुख्यमंत्री स्टालिन की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में हुए भर्ती, पाए गए थे कोरोना पॉजिटव

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्टालिन को आगे की जांच

 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्टालिन को आगे की जांच के लिए चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अस्पताल में हुए भर्ती
अस्पताल ने गुरुवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में कहा था कि उन्हें हल्की थकान महसूस हो रही है और जांच करने पर पता चला कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं। 
1657796943 888888
कोविड होने के बाद स्टालिन ने दी यह नसीहत
मिली जानकारी के मुताबिक  स्टालिन ने लोगों को सुरक्षित रहने और मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और नियमित रूप से सैनिटाइज करने और हाथ धोने की सलाह दी। स्टालिन ने लोगों से कोविड टीकाकरण कराने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।