इंदौर में Covid-19 का प्रकोप जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 4427 हुआ, 203 लोगों ने गंवाई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर में Covid-19 का प्रकोप जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 4427 हुआ, 203 लोगों ने गंवाई जान

इंदौर में कोरोना के 54 नये मामले आने के बाद कोविड-19 संक्रमण के 54 नये मामले आने के

इंदौर में कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रही  है। हर दिन कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शहर में कोरोना के 54 नये मामले आने के बाद कोविड-19 संक्रमण के  54 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4427 तक जा पहुंची है, जबकि 2 की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 203 तक जा पहुंची है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़या ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 74389 सैम्पल जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिसमें से कुल संक्रमितों की संख्या 4427 है। डॉ जड़या ने बताया कि कल जांचे गये 1588 सैम्पलों में 1528 असंक्रमित और 54 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि कल 1087 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुए हैं। 

आगरा DM के नोटिस के बाद प्रियंका बोली- ‘आगरा मॉडल’ का झूठ फैलाकर इस परिस्थिति के जिम्मेदार कौन?

उधर राहत की खबर है कि अब तक 3278 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जिसके बाद अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 946 है। साथ ही अब तक 4311 संदेहियों को स्वस्थ होने पर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।