महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है और अब भी मास्क पहनने तथा टीकाकरण में तेजी लाने की आवश्यकता है। रायगढ़ जिले के अलीबाग में डिजिटल माध्यम से एक अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद ठाकरे ने कहा कि टीके के बाद संक्रमण गंभीर बीमारी का रूप नहीं लेता।
हमें कब तक मास्क लगाना होगा?
उन्होंने कहा कि टीका “सुरक्षा कवच” की तरह काम करता है। ठाकरे ने कहा, “कोरोना वायरस महामारी खत्म नहीं हुई है। सवाल पूछे जा रहे हैं कि हमें कब तक मास्क लगाना होगा। इस पर अभी कुछ कहना कठिन है। हमें इस समय (जब संक्रमण के मामले घट रहे हैं) का उपयोग टीकाकरण में तेजी लाने में करना चाहिए।
कोविड रोधी टीका लगाने में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नए मामले सामने आए थे और उससे एक दिन पहले 1,437 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक राज्य में टीके की 15,41,22,242 खुराक दी जा चुकी है। देश में कोविड रोधी टीका लगाने में राज्य दूसरे स्थान पर है।