कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन 2.0 जारी है, जोकि 3 मई को खत्म हो रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को अगले दो हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन 3.0 17 मई तक रहेगा। लॉकडाउन के चलते आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार ने कई इलाकों लॉकडाउन को दौरान छूट दी है। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वस्तुओं के गबन की जांच के लिये राशन दुकानदारों से वचनपत्र लेने की योजना बना रही है। इसके तहत उन्हें लिखित में यह जानकारी देनी होगी कि वे लाभार्थियों को वितरण के लिए अच्छी किस्म का खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में हासिल कर रहे हैं।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह पहल पुरुलिया जिले से शुरू होगी, जहां एक हजार राशन दुकानदारों से वचनपत्र मांगा जाएगा। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली(पीडीएस) का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए धीरे-धीरे इस पहल का पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा।
मलिक ने ने बताया कि ”हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इस पहल की योजना बनाई है कि दुकानदारों को अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्यान्न और अन्य सामान पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो सके। फिलहाल यह पहल पुरुलिया से शुरू होगी और फिर धीरे-धीरे पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा।