कोरोना वायरस के संकमण के फैलाव को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस के संकमण के फैलाव को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संकमण के फैलाव को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर

छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संकमण के फैलाव को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम आकाशवाणी एवं क्षेत्रीय चैनलों पर राज्य के लोगो को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की।उन्होने कल और आज के स्वैच्छिक कर्फ्यू के शतप्रतिशत पालन के लिए लोगो को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि बड़ शहरों ही नहीं अपितु छोटे-छोटे गांवों में भी लोगों ने अपने आप को अपने घरों तक सीमित रख कर अभूतपूर्व सामाजिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व का पालन किया है। 
उन्होने कहा कि विश्वभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन या आइसोलेशन को ही एकमात्र कारगर तरीका माना गया है और वो इसका कड़ई से पालन भी कर रहे है।केंद, शासन ने 31 मार्च तक यात्री रेल सेवा को बंद कर दिया।छत्तीसगढ़ में भी वायरस के फैलाव को रोकने के लिये हमने शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक कर्फ्यू को बढ़ने का निर्णय लिया है।इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेगी। 
श्री बघेल ने कहा कि अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल शॉप, किराणा दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलु गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफसफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं के कमर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।