ओडिशा में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, संक्रमितों का आंकड़ा 2,245 तक पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, संक्रमितों का आंकड़ा 2,245 तक पहुंचा

ओडिशा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस महामारी की चपेट में आने वाले मरीजों

ओडिशा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस महामारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। और राज्य में मृतकों की संख्या में इजाफा सामने आ रहा है। मंगलवार को ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,245 हो गई।
 स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 110 लोग वैसे हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में लौटे हैं और कई जिलों के पृथक केंद्रों में रह रहे हैं। वहीं 31 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के बाद हुई है। ये मामले 18 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में संक्रमण के 27 मामले, खुर्दा में 26, नुआपाड़ा में 19, केंद्रपाड़ा में 13, जाजपुर में 10, सुंदरगढ़ में आठ, बोलांगीर में सात, कटक में छह और पुरी में पांच मामले सामने आए। जगतसिंहपुर, गजपति और क्योंझर में चार-चार, ढेंकनाल और बालासोर में दो-दो तथा मयूरभंज, नयागढ़, अंगुल और संबलपुर जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं।

तेलंगाना के स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति नायडू और PM मोदी ने ट्वीट कर लोगों को दी शुभकामनाएं

इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के 991 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया, ‘‘ सात मरीजों की मौत हो चुकी है और दो मरीजों की मौत गैर-कोविड कारणों की वजह से हुई।”ओडिशा में सोमवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 156 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 1,59,567 नमूनों की जांच हुई है। ओडिशा के गंजाम जिले में अब तक संक्रमण के 458, जाजपुर में 290, खुर्दा में 167, बालासोर में 154, केंद्रपाड़ा में 152, कटक में 126 और भद्रक में 120 मामले हैं।
ओडिशा में सिर्फ रायगढ़ जिला ही संक्रमण मुक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।