देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच, शनिवार को पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह मध्यप्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए उनके लिए लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री चौहान के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से कहा, ‘‘आज हम प्रदेश में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं है। इसे अभी नहीं हटाया जाना चाहिए। लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है और इसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरुरी है।’’उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताए। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श कर रहे थे।
मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 488 हो गई है और कुल 40 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर से है। इंदौर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 249 तक पहुंच गई है और 30 लोगों की मौत हो चुकी है।