महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी, सामने आए कोरोना के 63282 नए केस, 802 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी, सामने आए कोरोना के 63282 नए केस, 802 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 46,65,472 पर पहुंच गई है जिनमें से 69,615 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,919 नए मामले आए थे जबकि 828 लोगों की मृत्यु हुयी थी। राजधानी मुंबई में 3,897 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही महानगर में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,52,368 हो गई है जबकि 13,215 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में 61,326 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 39,90,302 हो गई है। महाराष्ट्र में इस समय 6,63,758 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में 2,89,006 नमूनों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या में 1.49 लाख की कमी आई है और यह 41,93,686 से घटकर 40,43,899 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 26,420 लोग संस्थागत पृथक-वास में है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.24 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर 1.49 प्रतिशत एवं संक्रमणदर 17.03 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।