कोरोना : मप्र में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : मप्र में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा, लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है। वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल

देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन 4.0 खत्म होने में एक ही दिन बचा है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद आगे की रणनीति पर इस वक्त प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक चल रही है। अटकलें लगाई जा रही है कि मोदी सरकार लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा सकती है। अटकलों के बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। 
मुख्यमंत्री ने कहा, “लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है। वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है। उन्होंने आगे कहा, स्कूल 13 जून के बाद खोले जाएंगे। अभी तक स्कूलों का खुलना तय है,अंतिम फैसला तो कुछ दिनों के बाद ही लिया जाएगा”। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। इसकी अवधि 31 मई को खत्म होने वाली है।
वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर में इस महामारी का कहर कायम है। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के पुष्टि के साथ ही इस बीमारी के मरीजों की तादाद 3,344 से बढ़कर 3,431 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय महिला समेत तीन मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 129 पर पहुंच गयी है।अधिकारियों के मुताबिक इनमें शामिल 50 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में 19 अप्रैल को दम तोड़ा था। 
लेकिन उसकी मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार (29 मई) को देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गयी यानी इस मौत का खुलासा 40 दिन बाद किया गया। सीएमएचओ ने कहा, “हमें कोविड-19 से 50 वर्षीय पुरुष की मौत की जानकारी निजी अस्पताल से शुक्रवार को ही मिली। हम अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेंगे कि इस मामले की सूचना देरी से क्यों दी गयी?”
बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,73,763 तक पहुंच गई है और 4,971 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक कुल 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।