Corona Latest News: महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप, चौथी लहर के संकेत? सामने आए 1881 मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Corona Latest News: महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप, चौथी लहर के संकेत? सामने आए 1881 मामले

मिली जानकारी के मुताबिक हाई पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को टेस्टिंग में तेजी लाने के

महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में बढ़ती जा रही हैं। पिछले ही महीने ठाकरे सरकार ने राज्य को मास्क फ्री घोषित किया था जिसकें चलते लोगों को लगा कि इस बिमारी ने हमारा पीछा छोड़ दिया हैं। लेकिन फिर एक बार कोरोना की तलवार हमारे सिर पर लटक रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोविड के 1881 मामले सामने आए हैं। इन बढ़ते मामलों की वजह से संक्रमण दहर 133.5 फीसदी दर्ज की गई हैं। पिछले दिन राज्य में कोरोना के 676 नए ताजा आकड़े देश के सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने  पॉजिटिविटी रेट को लेकर कहा.. 
1654605331 bbbbbb
 मिली जानकारी के मुताबिक हाई पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए कहा गया है. राजेश टोपे ने कहा, “अधिकांश संक्रमण [राज्य में] BA.4 और BA.5 उपभेदों [ओमिक्रॉन संस्करण के] से हैं जो अत्यधिक संक्रामक हैं.” BA.4 और BA.5 के नए मामले कितने अनुपात में हैं इसका कोई डेटा उपलब्ध नहीं था.
महाराष्ट में दर्ज की गई इतनी संक्रमण दर
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना के बढ़ते आक़ड़ों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के कैबिनेट को इस महामारी की जमीनी सच्चाई को सांझा गिया हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ ही दिनों से महाराष्ट्र की स्वास्थ्य हालात को खराब देखा जा रहा है अगर कोरोना की रफ्तार नहीं थमी तो जल्द ही राज्य में लॉकडाउन लग सकता हैं। हालांकि, सात दिनों में मुंबई ने राज्य में मुंबई ने राज्य में दर्ज किए गए कुल मामलों में 67.28 फीसदी का योगदान दिया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।