महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर दी दस्तक , 1,877 नए मामले आये सामने , 5 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर दी दस्तक , 1,877 नए मामले आये सामने , 5 की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,877 नए मामले सामने आए और संक्रमण से पांच और मरीजों की

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,877 नए मामले सामने आए और संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गयी, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,162 पर पहुंच गया।
विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 683 नए मामले मिले और एक मरीज की सांस लेने में तकलीफ के कारण मृत्यु हो गयी।
बुलेटिन में कहा गया है कि वित्तीय राजधानी के अलावा, जालना, सोलापुर, पुणे शहर और ठाणे जिले में एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई।
राज्य की कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,971 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक कुल 79,06,291 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,790 मरीज उपचाराधीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।