कर्नाटक में कोरोना का विस्फोट जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 5.92 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 10,453 नए केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में कोरोना का विस्फोट जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 5.92 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 10,453 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 6,628 मरीज ठीक हुए। नए 10,453 मामलों में से बेंगलुरु शहरी क्षेत्र

कर्नाटक में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 10,453 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 136 संक्रमितों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके बाद कुल मामले 5,92,911 पहुंच गए। वहीं मृतकों का आंकड़ा 8,777 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 6,628 मरीज ठीक हुए। नए 10,453 मामलों में से बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के 4,868 मरीज हैं। इससे पहले 13 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 9,894 मामले आए थे। विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 1,07,737 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 1,06,922 मरीज अस्पतालों के पृथक- वार्ड में हैं, जबकि 815 संक्रमित आईसीयू में हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 4,76,378 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। बेंगलुरु शहरी जिले में सबसे ज्यादा 2,28,437 मामले हैं। इसके बाद मैसूरू में 33,954 और बेल्लारी में 31,420 मामले हैं। अब तक 48,06,197 नमूनों की जांच की गई है। सिर्फ मंगलवार को ही 87,475 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में संक्रमुतों की संख्या बढ़कर 61,45,291 तक पहुंच गयी है और 96,318 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 51,01,397 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।