महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, आज सामने आए 2,287 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, आज सामने आए 2,287 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के अनुसार दिन में 1225 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिससे अबतक अबतक

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में संक्रमण के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 2,287 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 72 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 103 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,465 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के अनुसार दिन में 1225 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिससे अबतक अबतक 31,333 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में 38,493 लोगों का उपचार चल रहा है। अबतक 4,83,875 नमूनों का परीक्षण किया गया है। बयान में कहा गया है,‘‘103 मौत में 74 मौत मुम्बई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में हुई । अकेले मुम्बई 49 मरीजों की जान चली गयी।’’ 
विभाग के अनुसार संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित एक अन्य क्षेत्र पुणे में और दस मरीज की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 72,300 मामलों में  42,216 मुंबई के हैं। इस महानगर में 1368 मरीजों की मौत हो चुकी है। एमएमआर में अबतक कोरोना वायरस के 54,951 मामले सामने आ चुके हैं और 1682 मरीजों की मौत हो चुकी है। एमएमआर में मुम्बई और उसके आसपास के जिले आते हैं।
उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवात ‘निसर्ग’ को देखते हुए मंगलवार को लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि चक्रवात के बारे में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई और प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ठाकरे ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में लोगों से कहा कि बुधवार की दोपहर तक तूफान के राज्य के तटीय क्षेत्रों में आने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें। उन्होंने इस स्थिति में ‘क्या करें और क्या नहीं करें’ की सूची भी लोगों के साथ साझा की। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अभी तक जितने चक्रवात आए हैं उससे यह कहीं ज्यादा विकराल हो सकता है। कल और उसके बाद का दिन तटीय इलाकों के लिए महत्वपूर्ण है।’’
 ठाकरे ने कहा, ‘‘चक्रवात को देखते हुए अगले दो दिनों तक वे सारी गतिविधियां बंद रहेंगी जिन्हें फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी (कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बाद दी गई ढील के तहत)लोगों को सतर्क रहना चाहिए।’’
बताते चले कि देशभर में कोरोना प्रकोप जारी है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,98,706 तक पहुंच गई है और 5,598 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक कुल 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।