कर्नाटक में कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटे में 5,027 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटे में 5,027 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,072 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी

कर्नाटक में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,072 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं इस अवधि में संक्रमण से 72 लोग की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,796 लोग की मौत हुई है।
शनिवार को 2,403 लोग को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। विभाग के अनुसार, आज आए कुल 5,072 नए मामलों में से 2,036 अकेले बेंगलुरु सदर से आए हैं। इससे पहले राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,030 मामले 23 जुलाई को आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 25 जुलाई की शाम तक राज्य में कुल 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
इनमें से 1,796 लोग की मौत हुई है जबकि 33,750 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 55,388 लोग का इलाज चल रहा है, जिनमें से 54,777 लोग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं जबकि 611 आईसीयू में हैं।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 13,36,861 तक पहुंच गया है और 31,358 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।