कोरोना वायरस के नए मामलों में देश के कई राज्यों में चिंता बढ़ा दी है। एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आगे बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का बड़ा कारण बनती जा रही है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। इसी को देखते हुए राज्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कोरोना जिस तेज़ी से बढ़ रहा है वह सावधानी और सचेत होने का विषय है। मैं आज एक महत्वपूर्ण बैठक करूंगा जिसमें कुछ और फैसले संभावित हैं ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। लोगों से भी प्रार्थना है कि मास्क लागाएं और सावधानी रखें।
पिछले साल भी मार्च की शुरुआत में कोरोना मामलों में तेज़ी हुई थी, इस बार भी मार्च की शुरुआत के साथ एक बार फिर कोरोना का संक्रमण देश में अपना असर दिखा रहा है। दोबारा से कई राज्यों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। देश में आज 24 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र समेत देश के 9 राज्यों केरल, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में संक्रमितों का बढ़ता आंकड़े ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
इसके मद्देनजर संक्रमित राज्यों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के उपाय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 259 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 199 नए मामले आए। प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।