कोरोना : तमिलनाडु में कोरोना के 477 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 10,585 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : तमिलनाडु में कोरोना के 477 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 10,585

स्वास्थय विभाग ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से जो तीन मौतें हुई हैं उनमें 74 वर्षीय एक

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। वायरस से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित कर रखा है। वाबजूद इसके संक्रमण के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना के 477 नए मामलों की पुष्टि हुई। 477 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,585 तक पहुंच गई है। साथ ही शनिवार को कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थय विभाग ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से जो तीन मौतें हुई हैं उनमें 74 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने बताया कि इन मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 74 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामले में राजधानी अभी शीर्ष पर है और नये मामलों में 332 अकेले चेन्नई से आए हैं। मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि नये सामने आए 477 मामलों में 93 वे लोग हैं जो दूसरे राज्यों या विदेशों से आए हैं। भास्कर ने कहा कि गत कुछ दिनों से राज्य में नये मामले आने की गति में कमी आई है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से पैर पसार रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,940 तक पहुंच गई है और 2,752 लोग की जान जा चुकी है। वहीं, 30,153 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।