कोरोना : मप्र में कोरोना के 307 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 14,604 तक पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : मप्र में कोरोना के 307 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 14,604 तक पहुंचा

एक अधिकारी ने बताया, “पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इन्दौर में तीन,

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन लगातार बढ़ रहा है। इस बीच, शनिवार को राज्य में कोरोना के 307 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,604 तक पहुंच गया है।  राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 598 हो गयी है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इन्दौर में तीन, तथा धार और कटनी में एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 185 रोगी स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर चले गए। प्रदेश में अब तक 11,234 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 2,727 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 241 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 71, भोपाल में 105, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 21, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 78 नये मामले मुरैना में सामने आये , जबकि भोपाल में 51, इंदौर में 34, ग्वालियर में 28 एवं देवास और पन्ना में 11-11 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में एक दिन में अचानक संक्रमण के अधिक मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी वजह ‘‘किल कोरोना’’ अभियान बताया। उन्होंने बताया, ‘‘इस अभियान के तहत एक जुलाई से घर-घर सर्वे किया जा रहा है। 
इससे एक दिन में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस अभियान के दौरान यह संख्या और बढ़ सकती है।’’ प्रदेश भर में किल कोरोना अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है। राजस्थान की सीमा से लगा प्रदेश का मुरैना संक्रमण का नया केन्द्र बन गया है यहां पिछले पांच दिनों में संक्रमण 269 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 618 हो गयी है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देशभर में संक्रमितों की संख्या 6,48,315 तक पहुंच गई है और 18,655 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।