भारत इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है। वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा रखा है, बावजूद इसके संक्रमण के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को कर्नाटक में एक पत्रकार समेत 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा, ‘‘राज्य में 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक कोविड -19 संक्रमण के कुल 500 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18 रोगियों की मौत हो गई है और 158 को छुट्टी दी जा चुकी है।” फिलहाल 324 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 317 रोगियों को (एक गर्भवती महिला समेत) चिन्हित अस्पतालों में पृथक रखा गया है और सात रोगी आईसीयू में हैं। इससे पहले कोविड-19 के खिलाफ संचालित राज्य के वॉर रूम के प्रभारी तथा सरकारी प्रयासों की अगुवाई कर रहे चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने एक ट्वीट में पुष्टि की है कि बेंगलुरु का एक पत्रकार भी संक्रमित पाया गया है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24, 942 तक पहुंच गई है, जबकि 779 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अबतक कुल 5,210 लोग ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।