तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, शनिवार को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 2,396 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,845 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हुई जिससे राज्यों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 704 पर पहुंच गयी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते चार दिन से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज एक दिन में सबसे अधिक 33,231 लोगों की जांच की गई। राज्य में अबतक 8,61,211 लोगों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 2,396 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक 1,254 मामले चेन्नई से सामने आए हैं। चेन्नई में अबतक कुल 39,641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 1,045 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,316 हो गई है। राज्य में अब भी 24,822 लोग संक्रमित हैं।
बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देशभर में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 3,95,048 तक पहुंच गई है और 12,948 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं।