आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,813 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 27,235 तक पहुंत गया है। कोरोना वायरस के नए मामले राज्य के सभी 13 जिलों में सामने आए हैं।
अनंतपुरामु जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 311 नये मामले सामने आए हैं वहीं चित्तूर में 300 नये मामले दर्ज किए गए हैं। कुर्नूल और अनंतपुरामु जिलों में कुल मामले क्रमश: 3168 और 3161 हो गए हैं। वहीं चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर ओर कृष्णा जिलों में कुल मामले दो- दो हजार से अधिक हो गए हैं।
एक बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 309 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14,393 है। राज्य में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 53.24 फीसदी है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमितों का आंकड़ा 8,20,916 तक पहुंच गया है और 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 5,15,386 लोग ठीक हो चुकी है।