भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के मामलों में दिन पर दिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, मंगलवार को तमिलनाडु में कोरोना के 1,091 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 1,091 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,586 तक पहुंच गई है। साथ ही कोरोना से 13 और लोगों की मौत होन के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य में लगातार तीसरे दिन 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चेन्नई में मंगलवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए और कुल मामलों का आंकड़ा 16,585 पहुंच गया। राज्य में सोमवार को संक्रमण के 1,162 जबकि रविवार को 1,149 नए मामले सामने आए थे।
विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, आज 536 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक लगभग 13, 706 व्यक्तियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में फिलहाल 10,680 मरीज इलाजरात हैं। इनमें पृथक-वास में रह रहे संक्रमित मरीज भी शामिल हैं।
बताते चले कि देशभर में कोरोना प्रकोप जारी है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,98,706 तक पहुंच गई है और 5,598 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक कुल 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं।