कुन्नूर हादसा : ओडिशा पहुंचा IAF अधिकारी दास का पार्थिव शरीर, सीएम समेत कई बड़े अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुन्नूर हादसा : ओडिशा पहुंचा IAF अधिकारी दास का पार्थिव शरीर, सीएम समेत कई बड़े अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

जूनियर वारंट अफसर राणा प्रताप दास का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर उनके

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हादसे में सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत जान गंवाने वाल 13 लोगों में से एक जूनियर वारंट अफसर राणा प्रताप दास का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ओडिशा के अंगुल जिले के तालचेर के रहने वाले दास आठ दिसंबर को उस हेलीकॉप्टर में सवार थे जो प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत और अन्य को लेकर जा रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया था।
तालचर ले जाया गया उनका पार्थिव शरीर
 1639218190 army
शहीद जूनियर वारंट अफसर राणा प्रताप को120 इंफ्रेंट्री बटालियन के जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जेडब्ल्यूओ दास को एयरपोर्ट पर पुष्पचक्र अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्री, विधायक और पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। यहां से उनके पार्थिव शरीर को तालचर के कुंडाला पंचायत क्षेत्र के उनके पैतृक गांव कृष्णचंद्रपुर ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निर्देश पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड गांव में  तैयारियां की जी रही है जहां पूर्ण सैन्य व राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वर्ष 2006 में हुए थे वायुसेना में शामिल 
1639217993 iafjdjdj
वायुसेना अधिकारी दास के पैतृक गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि, तालाबेडा और कृष्णचंद्रपुर के बीच सड़क का नाम सैन्य अधिकारी के नाम पर रखा जाए। जेडब्ल्यूओ दास (34) जून 2006 में वायुसेना में भर्ती हुए थे और फिलहाल कोयंबटूर में तैनात थे। उनका विवाह 2017 में दंत चिकित्सक डॉ. शिवांगी से हुआ था और उनका 19 महीने का एक बेटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।