मध्यप्रदेश के शिवपुरी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के फलस्वरूप एक युवक की उसके पड़स में रहने वाले युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने कल देर रात की इस घटना के सिलसिले में आरोपियों को गिरफ्तार करके बंदूक और लगभग 5 कारतूस जप्त कर लिए हैं।
जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई वारदात
वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया कि मृतक का नाम मोनू वर्मा उर्फ भूरा (32) है। आरोपियों की पहचान योगेंद, तोमर और बृजेंद, तोमर के रूप में हुयी है। रात लगभग 12 बजे अब्दुल कलाम कॉलोनी में रहने वाले मोनू वर्मा के घर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जिसमें डीजे बज रहा था। उसके पड़स में रहने वाले योगेंद, तोमर ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनमें विवाद होता रहा और योगेंद, ने बंदूक से गोली मारकर मोनू की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों योगेंद, और विजेंद, तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।