CM कमलनाथ के जन्मदिन पर जारी किया गया विवादित विज्ञापन, भाजपा ले रही है चुटकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM कमलनाथ के जन्मदिन पर जारी किया गया विवादित विज्ञापन, भाजपा ले रही है चुटकी

कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा जारी किया गया विज्ञापन विवादों में आ गया है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा सोमवार को जारी किया गया विज्ञापन विवादों में आ गया है, क्योंकि इसमें कई ऐसी बातों का जिक्र है, जिस पर भाजपा चुटकी ले रही है, तो वहीं कांग्रेस इसमें साजिश ढूंढ़ रही है। 
कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी समाचार पत्रों में फुल पेज के विज्ञापन में कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई दी गई है। इस विज्ञापन में कमलनाथ को खास बनाने वाली बातों का जिक्र किया गया है। इन्हीं खास बातों ने विवाद का रूप ले लिया है। विज्ञापन में कहा गया है, “वर्ष 1993 में भी कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी। बताया जाता है कि तब अर्जुन सिंह ने दिग्विजय सिंह का नाम आगे कर दिया था। कमलनाथ उस समय मुख्यमंत्री बनने से चूक गए थे। अब दिग्विजय सिंह के समर्थन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है।”
1574069748 kamalnath 1993
इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने चार दशक के राजनीतिक जीवन में मिली एक हार का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है, “छिंदवाड़ा से कमलनाथ को 1996 में हार का भी सामना करना पड़ा था। उस समय उन्हें सुंदरलाल पटवा ने चुनाव मैदान में पटखनी दी थी।” 
1574069805 kamalnath 1996
इस विज्ञापन में एक और विवादित बात है, जो आपातकाल के बाद हुए सत्ता बदलाव के बाद की है। विज्ञापन में कही गई खास बातों के मुताबिक, “आपातकाल के बाद 1979 में जनता पार्टी की सरकार के दौरान संजय गांधी को एक मामले में कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेज दिया था। तब इंदिरा गांधी संजय की सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं। कहा जाता है कि तब कमलनाथ जानबूझकर एक जज से लड़ पड़े और जज ने उन्हें सात दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया था। वहां वह संजय गांधी के साथ ही रहे।” प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस विज्ञापन पर भाजपा चुटकी ले रही है। 
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने समाचार पत्र के विज्ञापन को ट्वीट करते हुए लिखा है, “कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को जन्मदिन पर बधाई दी या बत्ती?” वहीं कांग्रेस के विचार विभाग के प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता का कहना है, “यह विज्ञापन कांग्रेस की ओर से जारी नहीं किया गया है। पार्टी यह पता कर रही है कि विज्ञापन किसने जारी किया है। कांग्रेस को आशंका है कि यह विज्ञापन किसी की साजिश भी हो सकती है।” 

मध्य प्रदेश में कॉलेज छात्राओं के निशुल्क बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

समाचार पत्रों में जारी इस विज्ञापन में राष्ट्रीय नेताओं के अलावा प्रदेश से नाता रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुरेश पचौरी और राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा की तस्वीरें हैं। साथ ही प्रदेश इकाई के आठ उन नेताओं की तस्वीरें हैं जो कांग्रेस के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभालते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।