देश में हर जगह आतंक का माहौल फैला हुआ है। फिर चाहे वो मणिपुर में हो रही हिंसा हो या फिर बिहार में चल रही लोगों पर गोली। बिहार जैसा ही एक मामला और सामने आया है, जहाँ गोली लोगों पर नहीं बल्कि ट्रैन पर बरसाई जा रही थी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र की जहां पर पालघर में चलती हुई एक्सप्रेस ट्रैन पर ताबड़तोड़ गोली बरसाई गयी। 4 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें से एक ASI और 3 यात्री थी। अब सवाल ये उठता है की आखिरकार फायरिंग की किसने, और क्यों? क्योंकि देश में एक तरफ मणिपुर हिंसा रुकने का ये नाम नहीं ले रही और दूसरी और देश के किसी न गोलियों से मौसम लोगों की जान ली जा रही है।
सिपाही ने चलाई थी ट्रेन में गोलियां
महाराष्ट्र में ये घटना सुबह के 5 बजे हुई , ये फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में ही हुई थी। अगर गोली चलाने वाले की बात करें तो वो खुद ही एक पुलिस कर्मचारी था। जिसको मीरा रोड के पास पकड़ लिया गया है। रिपोर्ट की माने तो जिस व्यक्ति ने फायरिंग की वो मानसिक तौर पर संतुलित नहीं था, और तनावों से गुज़र रहा था। पश्चिमी रेलवे ने बताया है की पालघर स्टेशन को पार करने के बाद एक आरपीएफ सिपाही ने चलती हुई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर ही गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जहां उसने एक आरपीएफ के साथ-साथ 3 लोगों की जान ले ली। बता दें की गोलीबारी करने के बाद सिपाही दहिसर स्टेशन के पास ही ट्रेन से कूद गया लेकिन मौके पर मीरा रोड पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी को हथियार समेत कई औजारों के साथ पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक ये फायरिंग जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर 12956 में सुबह-सुबह 5.23 बजे B5 कोच में फायरिंग हुई थी। जो की सुबह-सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर मुंबई सेन्ट्रल पहुंचती है।