पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ठप : प्रकाश जावड़ेकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ठप : प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देशभर के पुलिस, सेना आदि को केंद्र के खिलाफ बगावत करने के लिए

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी द्वारा जारी धरने को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपना बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है। पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का नहीं बल्कि ममता का आपातकाल है। वह खुद को बचाने के लिए धरने पर बैठी हैं।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है। ये लोग कौन हैं? वे जमानत पर बाहर हैं। ऐसे लोग साथ खड़े हैं। यह महागठबंधन नहीं है, वे दृष्टि से विभाजित हैं और भ्रष्टाचार से एकजुट हैं। भ्रष्टाचारी एक साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, कोलकाता और डब्ल्यूबी में जो कुछ भी हो रहा है वह एक तरह का है। इससे पहले कभी भी पुलिस द्वारा जांच दल को हिरासत में नहीं लिया गया था। यह लोकतंत्र की हत्या है।

mamata_sp-leader

उन्होंने कहा, हम ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि वह धरना क्यों कर रही हैं, वह किसे ढाल बनाना चाहती हैं? पुलिस कमिश्नर या खुद? प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देशभर के पुलिस, सेना आदि को केंद्र के खिलाफ बगावत करने के लिए उकसा रही हैं। ऐसा कभी देश ने सुना नहीं है। लेकिन एक मुख्यमंत्री होकर भी यह कर रही हैं तो संविधान की हत्या नहीं है तो क्या है।

CBI Vs ममता : राजनाथ ने राज्यपाल से कहा हालात का जायजा लें

उन्होंने कहा कि धरने पर पुलिस, एडीजी, पुलिस कमिश्नर बैठे हैं। यह कौन सा नियम है। मुख्यमंत्री कमिश्नर को बचाने के लिए धरने पर हैं। वे राजदार को बचाने के लिए बैठी हैं। इसी वजह से सीएम खुद को और पुलिस अधिकारी को बचा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।