Conjunctivitis ने हिमाचल प्रदेश में मचाया आतंक, नेत्र संक्रमण के 38,000 से अधिक मामले हुए दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Conjunctivitis ने हिमाचल प्रदेश में मचाया आतंक, नेत्र संक्रमण के 38,000 से अधिक मामले हुए दर्ज

हिमाचल प्रदेश में इस महीने नेत्र संक्रमण (कंजंक्टिवाइटिस) के 38,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जिनमें से

हिमाचल प्रदेश में इस महीने नेत्र संक्रमण (कंजंक्टिवाइटिस) के 38,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जिनमें से 1,701 मामले केवल 28 अगस्त को ही दर्ज हुए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मंडी जिले में सबसे ज्यादा 6,084 मामले आए। इसके बाद कांगड़ा में 5,840, हमीरपुर में 5,797, सोलन में 4,033 और चंबा में 3,944 मामले दर्ज किए गए।
कुछ मामलों में सूजन होने के लक्षण
सिरमौर जिले में आंखों में संक्रमण के 3,855 मामले, ऊना में 3,471 मामले, शिमला में 2,200 मामले, बिलासपुर में 1,839 मामले, कुल्लू में 1,442 और किन्नौर में 16 मामले सामने आए। लाहौल और स्पीति जिले में अभी तक इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. गोपाल बेरी ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से कंजंक्टिवाइटिस या आंखों में संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मरीजों में आंखों के लाल होने, चिपचिपाहट, जलन तथा कुछ मामलों में सूजन होने के लक्षण देखे जा रहे हैं।
स्कूल न भेजने की भी सलाह
चिकित्सकों ने नेत्र संक्रमण के मरीजों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और अपना रुमाल, तौलिया, तकिया, चादर तथा कपड़े अलग रखने की सलाह दी है। उन्होंने अभिभावकों को इस बीमारी से जूझ रहे बच्चों को तीन से पांच दिन तक स्कूल न भेजने की भी सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।