लालकुआं : अद्योषित बिजली कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या से परेशान कांग्रेस नेता भुवन पांडे के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विद्युत उप केन्द्र मे हंगामा कर विरोध प्रर्दशन किया एवं मुख्य गेट का ताला बन्द कर जमकर नारेबाजी करते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रर्दशन करने की सूचना के बाद पहुॅचे उपखण्ड़ अधिकारी संजय पाडें के साथ कार्यकर्ताआें की तीखी नोक झोंक हुई बाद मे एसडीओं के आश्वासन के बाद प्रर्दशनकारी शान्त हुए एवं धरना खत्म किया।
पिछले कई दिनों से क्षेत्र मे हो रही अद्योषित विद्युत कटौती, एवं लो वोल्टेज की समस्या दिन भर सोशल मीडिया पर चलती रही देर रात तक सोशल मीडिया की बहस बाद मे आज के दिन धरने परणीति मे बदल गयी। तथा कांग्रेस के जिला सचिव भुवन पाडें के नेत्त्व मे आज एक दर्जन से अधिक लोग विद्युत उप केन्द्र में जा धमके तथा प्रर्दशन करते हुए। उन्होंने उपकेन्द्र को ताला डाल कर कर्मचारियों को बाहर से बन्द कर दिया। धरना प्रर्दशन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ संजय पांडे की प्रर्दशनकारियों के साथ तीखी बहस हुई बाद ते विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के आश्वासन के बाद प्रर्दशनकारियों ने धरना समाप्त किया।
उत्तरकाशी सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपियों की तत्काल हो गिरफ्तारी : कांग्रेस
उपखण्ड़ अधिकारी संजय पाडें ने कहा कि लालकुआं की विद्युत व्यवस्था को सही किया जा रहा है लेकिन बिन्दुखत्ता का मामला उच्चतम न्यायलय मे चल रहा है जिसके कारण वहां पर किसी भी तरह का नया विद्युत कार्य नही हो सकता जिससे वहां पर उत्यधिक दबाव के चलते लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। इस दौरान धरना प्रर्दशन मे लालकुआं विधान सभा अध्यक्ष कमल दानू, सूरज राय, जितेन्द्र पाल सिह, इमरानखान, नीरज भट्ट, कमल जीना, अमजत खान हेमन्त पांडे, शेर अली सलमानी, मुकेश कुमार, हेम शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे ।