पेमा खांडू के काफिले से पैसे की बरामदगी पर आज चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेमा खांडू के काफिले से पैसे की बरामदगी पर आज चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस

पेमा खांडू ने कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा था, ये बिल्कुल गलत है। कैश फॉर

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले के वाहनों से 1.80 करोड़ रुपये की नकदी की कथित बरामदगी के मामले में कांग्रेस आज शुक्रवार को चुनाव आयोग जाएगी और आग्रह करेगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”चुनाव आयोग से हमने समय लिया है और उन्होंने हमें 5 अप्रैल का समय दिया है। हम बकायदा सबूत के साथ चुनाव आयोग जाएंगे। हम सबूत देंगे और कहेंगे कि प्रधानमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।”

Randeep Surjewala

दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि कथित रूप से बरामद यह पैसा अरुणाचल के पासीघाट में बुधवार को हुई प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहा था, ऐसे में प्रधानमंत्री भी इस मामले में जिम्मेदार हैं।

सुरजेवाला ने बुधवार को कुछ वीडियो जारी कर दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से पहले यह पैसा मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाला था और इसके लिए मोदी, खांडू, उप मुख्यमंत्री चाउना माइन एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तापिर गाव के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

दूसरी तरफ, पेमा खांडू ने कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा था, ” ये बिल्कुल गलत है। कैश फॉर वोट की परिपाटी का चलन कांग्रेस में है। चुनाव आयोग की जांच में सब साफ हो जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।