कर्नाटक की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। ये तो 13 मई को ही पता चलेगा। कर्नाटक का चुनाव 2024 का सैमीफाईनल होगा। इसलिए चुनाव के नतीजे बेहद खास होने वाले है। इसके अलावा बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के लिए भी नतीजे काफी मायने रखते है सत्ता में पीछे रहने वाली कांग्रेस को कर्नाटक से नई ताकत मिल सकती है क्योंकी अभी तक के नतीजे कह रहे है की कांग्रेस 100 सीटों से आगे चल रही है । इसलिए कांग्रेस तो अब सोच रही है कि लो सीएम किसे बनाएगी । आपको बता दे कांग्रेस की बहुत कम राज्यों में ही सरकार है इस दौरान कर्नाटक में उसकी सरकार आती है तो कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी।
एचडी देवेगौड़ा बना रहे नई रणनीति
कर्नाटक में चुनावी रुझानों में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर भी मजबूती से डटी हुई है। रुझानों के नंबर को देखने के बाद 89 साल के देवगौड़ा खुद एक्टिव हो गए हैं। देवेगौड़ा राज्य में एक बार फिर से जेडीएस की सरकार बनाने की रणनीति बना रहे है।
2006 में बीजेपी के समर्थन से कुमारस्वामी को बनाया था सीएम
आपको बता दें कर्नाटक में जेडीएस की ओर से 2 बार उनके बेटे कुमारस्वामी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कुमारस्वामी 2006 में बीजेपी के समर्थन से और 2018 में कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। इसबार भी माना जा रहा है कि कांग्रेस या बीजेपी के साथ मिलकर कुमारस्वामी को सीएम बन सकते है। वही दूसरी तरफ बीजेपी अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है लेकिन रुझान कांग्रेस को जीता रहे है।