पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सोहराबुद्दीन कांड मामले में कांग्रेस के आतंकी समर्थन का चेहरा जनता के सामने आया। सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर भाजपा नेता को फंसाने का काम किया गया। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप कर श्री पांडे ने कहा कि सोहराबुद्दीन कांड मामले में न्यायालय का जो फैसला आया उससे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस जिस प्रकार की गन्दी राजनीति कर प्रतिद्वंदी को फंसाने का काम करती है।
भाजपा पहले से ही सोहराबुद्दीन को आतंकी बता रहा था उसका संबंध लश्कर-ए-तोयबा से था। इस मामले में कांग्रेस ने मानवाधिकार का हवाला देते हुए एक आतंकी को महिमामंडित करने का काम किया। कांग्रेस पहले भी इस प्रकार का काम करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्यन नेताओं की छवि को धूमिल करने के लिए सोनिया गांधी के इशारे पर सीबीआई ने सोहराबुद्दीन कांड में फंसाने का काम किया। कांग्रेस अपने शासनकाल में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते रही है।
गुजरात में आतंकियों पर कार्रवाई नहीं होती तो वह कश्मीर बन जाता। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख, अजीत चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राकेश कुमार ङ्क्षसह, अशोक भटट, राजीव सिंह, नीतेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।