कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष एवं सांसद के सुधाकरण ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के युवाओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने के लक्ष्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की काट के तौर पर पार्टी एक विशाल सम्मेलन का आयोजन करेगी।
भाजपा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
सुधाकरण ने बताया कि कांग्रेस का सम्मेलन मई में आयोजित होगा और उसमें राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे प्रधानमंत्री के दौरे के जवाब के रूप में देखा जा सकता है।
सुधाकरण ने आरोप लगाया कि केंद्र में युवा विरोधी और किसान विरोधी भाजपा शासन कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी केरल के दो दिन के दौरे पर जाने वाले हैं और इस दौरान 24 अप्रैल को कोच्चि में ‘युवाम 2023’ के उद्घाटन सत्र सहित उनका कई आयोजनों में भाग लेने का कार्यक्रम है।
भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन के अनुसार, ‘युवाम’ केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह कार्यक्रम राज्य के विकास के लिए युवाओं को साथ लाने के लिए है और इसे राजनीति से परे देखा जाना चाहिए।