विरासत में मिली आपराधिक मनोवृत्ति भाजपा नेता के पुत्रों में हस्तांतरित हो रही: शोभा ओझा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विरासत में मिली आपराधिक मनोवृत्ति भाजपा नेता के पुत्रों में हस्तांतरित हो रही: शोभा ओझा

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महापौर को सीधी चुनौती देते हुए सरेराह निगमकर्मियों की

भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय के इंदौर नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने अपने बयान में कहा कि इस घटनाक्रम से पता चलता है कि भाजपा महापौर मालिनी गौड़ और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक मतभिन्नता अब चरम पर है और हिंसक हो चली है। 
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महापौर को सीधी चुनौती देते हुए सरेराह निगमकर्मियों की पिटाई की। बीते दिनों भी विधायक और महापौर की लड़ाई सामने आई थी। यह जनहित की नहीं, राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अराजकता का यह तांडव नया नहीं है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे हों, विधायक कमल पटेल के या विजयवर्गीय के, विरासत में मिली आपराधिक एवं अराजक मनोवृत्ति भाजपा नेता पुत्रों में हस्तांतरित हो रही है। 
वहीं, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस घटना के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए कहा कि भोपाल की घटना पर व कानून व्यवस्था को लेकर धरना देने वाले शिवराज चौहान इस घटना पर इंदौर धरना देने कब जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या विजयवर्गीय के पुत्र की गुंडागर्दी के खिलाफ भी शिवराज चौहान प्रह्लाद पटेल व कमल पटेल के पुत्र की तरह मौन रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।