गुजरात बंदरगाह पर मिली ड्रग्स को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश को बताएं किसका संरक्षण है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात बंदरगाह पर मिली ड्रग्स को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश को बताएं किसका संरक्षण है

गुजरात के बंदरगाह में मिले नशीले पदार्थ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस

गुजरात के बंदरगाह में मिले नशीले पदार्थ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि, भारत में ड्रग्स माफियाओं के वैश्विक कारोबार को किसका संरक्षण है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के बंदरगाहों पर लगातार विदेशों से बड़ी मात्रा में आ रहा कुछ ड्रग्स पकड़ जा रहा है और कुछ ट्रकों में भरकर के पूरे देश में पहुंच रहा है। बता दें कि, एक दिन पहले ही (कल) गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर ईरान के रास्ते आया 52 किलो कोकीन पकड़ गया है।
देश की धरती पर आ कर हमारी युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है ड्रग्स : कांग्रेस नेता
पवन खेड़ा ने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है कि गुजरात के बंदरगाह ड्रग्स के ‘गेट वे’ बन रहे हैं और वहां से बड़ी मात्रा में ड्रग्स लगातार देश की धरती पर आ कर हमारी युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है। गुजरात के अकेले मुंद्रा पोर्ट से 25 टन ड्रग्स पूरे देश में फैल गया लेकिन सरकार इसे रोकने में असमर्थ रही है। इसके अलावा दूसरे कई बंदरगाहों पर ड्रग्स आती है और देश के विभिन्न हिस्सों में फैल जाती है लेकिन इसका प्रसार रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती है गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ गई ड्रग्स का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि, जुलाई 2017 से लगातार गुजरात के बंदरगाहों पर ड्रग्स पकड़ जा रहा है और वहां तब पहली बार जनवरी में 175 करोड का ड्रग्स बरामद हुआ।

1653645231 port

अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते से आती है ड्रग्स
कांग्रेस नेता ने कहा, छोटी-छोटी खेप आती रही लेकिन बड़ी खेप अप्रैल 2021 में 150 करोड़ की और सितम्बर 2021 में 21 हजार करोड़ का ड्रग्स बरामद हुआ। अप्रैल 2021 में 150 करोड़, 28 अप्रैल को 450 करोड़, सितम्बर 2021 में तीन हजार करोड़ और कल ही मुंद्रा पोर्ट से 52 किलो कोकीन बरामद की गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, ड्रग्स अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते देश में आती है जिसे देखते हुए अडानी बंदरगाह पर इन दोनों मुल्कों से सामान लाने पर रोक लगाने की घोषणा की बात की गई लेकिन आश्चर्य यह है कि कल जो खेप कोकीन की पकड़ गई यह भी ईरान से आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।