कांग्रेस की गुजरात सरकार से मांग, कहा- कोरोना से निपटने की रणनीति पर जारी करे श्वेतपत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस की गुजरात सरकार से मांग, कहा- कोरोना से निपटने की रणनीति पर जारी करे श्वेतपत्र

कांग्रेस ने मंगलवार को गुजरात की भाजपा सरकार से कहा कि वह स्थिति से निपटने की अपनी रणनीति

गुजरात में कोविड-19 के मामले 20,574 और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,300 के करीब पहुंचने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार से कहा कि वह स्थिति से निपटने की अपनी रणनीति पर श्वतपत्र पेश करे।राज्य कांग्रेस के प्रमुख अमित चावडा ने कहा कि भाजपा पिछले 25 साल से सत्ता में है और लोग उसकी असफलताओं के कारण तकलीफें झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात में कोविड-19 मृत्युदर देश में सबसे ज्यादा 6.26 प्रतिशत है। चावडा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जनवरी में चेतावनी दिए जाने के बावजूद वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अहमदाबाद में करीब 1,000 लोग (कोरोना वायरस संक्रमण से) मरे हैं, जबकि भाजपा यहां 15 साल से सत्ता में है। लोग भाजपा की शासन करने की अक्षमता के कारण तकलीफ में हैं।’’

IISC ने जताई आशंका, कहा- भारत में कोरोना संभवत: यूरोप, पश्चिम एशिया के क्षेत्रों से आया

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार भले ही अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता को लेकर दावा कर रही है लेकिन सच्चाई यह है कि अस्पतालों से भगाए जाने के कारण मरीजों की मौत हो रही है। चावडा ने कहा, ‘‘हम मांग करने हैं कि सरकार महामारी उन्मूलन के लिए अभी तक उठाए गए कदमों और भविष्य की रणनीति को लेकर श्वेतपत्र जारी करे, क्योंकि कोविड-19 के मामलों में कमी नहीं आ रही है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।