कांग्रेस का तंज- पीएम को और वादे करने का समय मिल जाए इसलिए घोषित नहीं किया गुजरात का चुनाव कार्यक्रम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का तंज- पीएम को और वादे करने का समय मिल जाए इसलिए घोषित नहीं किया गुजरात का चुनाव कार्यक्रम

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर परोक्ष रूप से आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ गुजरात

देश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग पर परोक्ष रूप से आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए। 
सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री कर सकते हैं प्रचार : श्रीनेत
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर कहा, निश्चित तौर पर यह इसलिए किया गया ताकि PM को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए। यह हैरान करने वाला नहीं है। वहीं पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने दावा किया,  गुजरात के चुनावों की तिथि दिवाली के बाद घोषित होंगीं। प्रधानमंत्री मोदी तब तक सरकारी खर्चे पर खूब जी भर कर प्रचार कर सकते हैं। साथ ही रेवड़ियाँ भी बाँट सकते हैं। 
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को हो रहा समाप्त 
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इस राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त होगा। EC की ओर से हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।