कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भी काफी जोरों शोरों से आगे बढ़ रही है। अभी यह यात्रा फिलहाल बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में मौजूद थी, लेकिन आज ये यात्रा तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में एंट्री करेगी। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस यात्रा को लेकर जनता के बीच काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
लोगों में दिख रहा उत्साह
एक रिपोर्ट के अनुसार आज तेलंगाना में प्रवेश करने के बाद सभी लोग दिवाली के मद्देनजर 26 अक्टूबर तक आराम करेंगे। इसके बाद फिर यात्रा 27 अक्टूबर की सुबह गुडेबेल्लूर से शुरू होगी और मकटल पहुंचेगी। ये यात्रा तेलंगाना में 16 दिन तक चलेगी। जिसमें कई नेता शामिल होंगे। यात्रा के समय राहुल गांधी रोजाना 20-25 किलोमीटर ‘पदयात्रा’ करेंगे, नुक्कड़ बैठकें करेंगे और नेकलेस रोड पर लोगों से मिलेंगे और बोईनापल्ली में रात को रुकेंगे।
यात्रा जम्मू कश्मीर में होगी समाप्त
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई थी, जो 10 सितंबर को केरल पहुंची थी। ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू हुई थी, जो जम्मू कश्मीर में सम्पन्न होने वाली है। इस दौरान राहुल लगातर लोगों से मुलाक़ात कर रहे है और जनता के मन को भी टटोल रहे है। इस यात्रा में पिछले दिन सोनिया गांधी भी शामिल हुई थी। अभी तक प्रियंका गांधी इस यात्रा में शामिल नहीं हुई है।