कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितम्बर को मप्र के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे : कमलनाथ  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितम्बर को मप्र के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे : कमलनाथ 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश आयेंगे।

भोपाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश आयेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितम्बर को एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आएंगें। वह भोपाल में पार्टी के प्रदेशस्तरीय नेताओं की एक बैठक में शामिल होगें। इसके बाद वह प्रदेश के किसी एक जिले का दौरा कर वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे।’’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री नाथ ने बताया कि राहुल गांधी अगले माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेगें, हालांकि इसका विस्तृत कार्यक्रम बनाया जाना अभी शेष है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी इस बार घोषणा पत्र के स्थान पर ‘वचन पत्र’ पेश करेगी।  उन्होने कहा, ‘‘हम वचन पत्र लेकर आयेगें जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें हम मतदाताओं से घोषणा नहीं करेगें बल्कि उन से वचन करेगें।’’

कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवारों के टिकट वितरण को लेकर किये गये एक सवाल पर नाथ ने कहा, ‘‘प्रारंभिक तौर पर हमारा ध्यान प्रदेश की उन 80 विधानसभा सीटों पर है, जहां कांग्रेस को लम्बे समय से जीत नहीं मिली है। हम जनता से सर्वे के जरिये जानकारी हासिल कर रहे हैं और उम्मीद है कि 10-12 सितम्बर तक उम्मीदवार तय कर दिये जायेंगे। इसमें हम क्षेत्र विशेष का जातिगत समीकरण को भी ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। अन्य राजनीतिक दलों के साथ कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस की बसपा से चर्चा चल रही है। हमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों को ध्यान में रखकर बात करनी होती है और ऐसा ही सपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाना हम सभी दलों का एक समान लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।