तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

जबसे प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री वी। सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है।

जबसे  प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री वी। सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है। तबसे ही सियासत तेज हो गई है। लंबी  पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो भी वायरल
उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है  जिसमें वो गिरफ्तारी के दौरान मंत्री सेंथिल रोते हुए भी नजर आ रह है। इन सबके बीच मंत्री सेंथिल बालाजी को कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेंथिल की गिरफ्तारी की निंदा की है। खरगे ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है और कहा है कि मोदी सरकार नेताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है।
सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी निंदनीय है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देर रात हुई सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी निंदनीय है। ये और कुछ नहीं बल्कि राजनीतिक प्रताड़ना है।  मोदी सरकार अपनी आलोचना करने वालों के खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है। हमारी तरह पूरा विपक्ष ऐसी कार्रवाई से डरने वाला नहीं है।
सेंथिल बालाजी गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी से कई घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  गिरफ्तारी के बाद जब मंत्री को कार में बिठाया गया तो वो फफककर रो पड़े इस दौरान मंत्री को बेचैनी की शिकायत के कारण शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जिसके बाद  अब सेंथिल को कोर्ट में पेश किया जा सकता है जहां एजेंसी उनकी कस्टडी की मांग करेगीष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।